SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
- 25000 का इनामी कुख्यात पवन सिंह को एसटीएफ हथियार के साथ किया गिरफ्तार
- पूर्णियाॅ पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि
- टीकापट्टी थानान्तर्गत कुख्यात एवं ईनामी अपराधी पवन सिंह के साथ एक अन्य अपराध कर्मी गिरफ्तार।
- एक देसी पिस्टल एक देसी कार्बाईन तथा 30 (तीस) जिन्दा कारतुस बरामद।
गिरफ्तारी :-
1. पवन सिंह पिता-स्व0 ज्ञान चन्द्र सिंह साकिन- सपहा थाना- टिकापट्टी जिला पूर्णियाॅ।
2. धिरज कुमार यादव पिता-भूपेन्द्र यादव, साकिन सेमापुर सिक्कट थाना सीमापुर ओ0पी0 जिला कटिहार
बरामदगी :-
1.देसी पिस्टल-01
2. देसी कारबाईन-01
3 जिंदा कारतूस-20 पीस 8’एम0एम0
4 जिंदा कारतूस-10 पीस 9 एम0एम0
प्राथमिकी :-
टीकापट्टी थाना कांड सं0-08/23, दिनांक-21.01.2023, धारा-25(1-बी)ए/26/ 37 आर्म्स एक्ट
कांड की संक्षिप्त विवरणी :-
पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाॅ द्वारा विभिन्न कांडों में फरार कुख्यात ईनामी अपराधी पवन सिंह की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त गठित दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि फरार अपराधी पवन सिंह अपने गाॅव सपहा आये हुये हैं। उक्त के सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गठित पुलिस टीम के द्वारा सपहा गाॅव पहुॅचकर पवन सिंह के घर की घेराबंदी करने लगे। पुलिस के घेराबंदी देखकर पीछे दरवाजे से दो व्यक्ति अपने-अपने हाथ में हथियार लेकर भागने लगे जिसे उपस्थित हथियार बंद पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया।
पकड़ाये व्यक्ति के नाम/पता पूछने पर उन्होंने ने 1. पवन सिंह पिता-स्व0 ज्ञान चन्द्र सिंह साकिन- सपहा थाना- टिकापट्टी जिला पूर्णियाॅ।2.धीरज कुमार यादव पिता-भूपेन्द्र यादव, साकिन सेमापुर सिक्कट थाना सीमापुर ओ0पी0 जिला कटिहार बताया। तलाषी के पष्चात पवन सिंह के कमर से एक लोदेद तथा उनके जीन्स के पैकेट से 10 जिंदा गोली बरामद किया गया। धीरज कुमार के बाये हाथ से एक देषी कारबाइन एवं उनके बैग से 10 गोली बरामद किया।
विधि-सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुये सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।