Header Ads Widget

कांग्रेस के पूर्व सचिव और दिल्ली हज कमेटी के पुर्व चेयरमैन अनीस दुर्रानी के इंतकाल पर गहरा अफसोस व्यक्त किया इन्तेखाब आलम




SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑल इंडिया पोलिंग बूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्तेखाब आलम ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पुर्व सेक्रेटरी अनीस दुर्रानी साहब के इन्तेकाल पर दुःख व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा मरहूम अनीस दुर्रानी साहब पार्टी के बड़े नेता में शुमार था और दिल्ली हज कमेटी के और भारत सरकार के सेंसर बोर्ड के सदस्य थे।

श्री आलम ने हमें कहा कि मैंने जनाब मरहूम दुर्रानी साहब के नंबर पर फोन करके उनके बेटे अदनान दुर्रानी को सन्तवना दिया और कहा वे हमारे बड़े अजीज थे दुरानी साहब और पार्टी में काफी पकड़ रखते थे।

श्री आलम ने कहा कि जनाब अनीस दुर्रानी साहब अपने पूरे जीवन सादगी के प्रतीक के रूप में बिताए और इमानदार नेता के रूप में कांग्रेस में स्थापित रहे। इनकी जाने का ग़म उनके नजदीकी रिश्तेदार दोस्तों के साथ साथ पूरे कांग्रेस परिवार को हुआ है।