Header Ads Widget

युवाओं से मिलती है देश को ऊर्जा,बिना युवा के राष्ट्र निर्माण संभव नहीं -विधायक विद्यासागर केशरी




SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

फारबिसगंज (अररिया)

सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखरी दिन सुभाषचंद्र बोष के जयंती पर युवा सम्बोधन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता किशन शर्मा ने और मंच संचालन गौरव चौधरी ने किया मुख्य रूप से फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी , प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी, कार्यकारणी सदस्य उदय राणा मौजद वरिष्ठ नेता मनोज झा, रामानंद चौधरी रहे कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा युवाओं के योगदान के बिना राष्ट्रीय निर्माण संभव नहीं है अभी के दौर मे देश के युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभाभित है।




वही प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र तिवारी ने कहा की सुभाष चंद्र बोष के जयंती के अवसर पर भाजयुमो द्वारा बॉर्डर विलेज जनसंपर्क कार्यक्रम का सभा कार्यक्रम सुखद है वही नेताजी सुभाष चंद्र बोष के जीवन से युवा वर्ग के लोगो को प्रेरणा लेना अवश्य है वही कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रभारी आयुष कुमार, कार्यक्रम जिला कोर्डिनेटर प्रेम केशरी, मंडल अध्यक्ष बिपिन मेहता, सुनील चौरसिया, उमेश मेहता, नगर अध्यक्ष रजत सिंह, करण सिंह, गोलू सिंह, अमित सिंह, अविनाश कनोजिया, संजीव चौधरी, मुन्ना कुमार, सत्या कुमार, अमित कुमार मंडल, अमित निराला, मनीष साह , जॉनी सिंह, सयद,अर्जुन मंडल सहित अन्य मौजूद थे।