Header Ads Widget

बिहार के लाल का कमाल IPL ऑक्शन में मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ में खरीदा।




न्यूज़ डेस्क। बिहार के लाल मुकेश कुमार को IPL ऑक्शन 2023 में 5.50 करोड़ में खरीदा गया है। बंगाल से खेलने वाले तेज गेंदबाज को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनके बेस प्राइस 20 लाख से 27 गुना कीमत देकर खरीदा है।

बताते चलें कि मुकेश बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। गोपालगंज के टैक्सी ड्राइवर का बेटे मुकेश कुमार को हाल में ही भारत की टीम में भी जगह मिली थी। मुकेश को अपनी टीम में लेने के लिए ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स भी बिडिंग वॉर करती दिखी।

मुकेश ने 23 टी-20 मैचों में 7.20 की इकॉनमी और 23.68 की औसत के साथ 25 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर तीन विकेट रहा है। मुकेश काफी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं, जिसके चलते साथी खिलाड़ियों के बीच वे 'ब्रेट ली' के नाम से मशहूर हैं।