न्यूज़ डेस्क: रविवार को खेतान सुपर मार्केट के निकट भंवर पोखर, रीटा रोड़ स्थित साई सिलाई सेंटर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के द्वारा लड़कियों को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया था।जिसमें दोनों पूर्व मंत्रियों ने सभी बच्चियों को सम्मानित किया और आत्मनिर्भर होने का प्रशिक्षण दिया गया।
इस सिलाई सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी युवतियों को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के द्वारा उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया गया साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर पूर्व महापौर एवं पूर्व वार्ड पार्षद 39 के संजय कुमार, भाजपा पटना महानगर के जिलाध्यक्ष श्री अभिषेक कुमार, एडवोकेट शंभू प्रसाद के अलावा कई गणमान लोग उपस्थित रहे।