Header Ads Widget

इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राध्यापक- परीक्षा पासकर मारी बाजी



मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

प्रखंड के पथराही गांव के दीपक  कुमार ने हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा प्रौद्योगिकी शिक्षा विभाग से लेक्चरर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की मात्र चार सीटों के लिए आयोजित परीक्षा पास की है। इस परीक्षा में 500 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। सेलेक्टेड मात्र चार अभ्यर्थियों में एक मात्र बिहार का दीपक कुमार है। आयोजित परीक्षा  पास कर उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है। वह शिक्षिका मंजू कुमारी व अवकाशप्राप्त प्राध्यापक राजकुमार साह का पुत्र है। उसने खुटौना से दशमीं व लौकहा से इन्टर की परीक्षा पास की थी। एमडीयू रोहतक से बीटेक व जेयू कोलकाता से एमटेक किया था। उसने गेट की भी परीक्षा पास की थी।  

   सम्प्रति वह गोवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज मधुबनी में गेस्ट टीचर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, ईश्वर, गुरुजन व शिक्षक सत्येन्द्र कुमार से मिले परामर्श को दिया है।

         लोगों ने बताया कि दीपक शुरू से  ही लगनशील, परिश्रमी व मेधावी छात्र रहा है। इनकी सफलता से परिवार तथा समाज के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। लोगों ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देनेवालों में  एसआई प्रवीण भारती, मनोज प्रसाद साहू, महेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, सेनी, अमीशा भारती, गौरीशंकर प्रसाद,शान्ति कुमारी, रश्मि कुमारी, गणेश प्रसाद, प्रमोद कुमार आदि शामिल हैं।