Header Ads Widget

प्रेस दिवस पर रहिका में प्रतिनिधियों ने किया पत्रकारों को सम्मानित



रहिका से प्रेम कुमार झा की रिपोर्ट।

प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में रहिका पंचायत के वार्ड सदस्यों ने प्रेस दिवस के मौके पर बुधवार को रहिका प्रखंड के मीडिया कर्मी को सम्मानित किया। उन्हें पाग दोप्पटा से सम्मानित किया । रहिका पंचायत के वार्ड के नैतृत्व करते हुए बब्लू ठाकुर ने सभी प्रखंड के मीडिया बंधु को सम्मानित करते हुए कहा की यही वह स्तभ है हमारे देश के जिनकी बदौलत हम ठीके हुए और हमारी आवाज को मुकाम तक पहुँच पाता है।प्रेस दिवस के दिन इन बंधुओ को सम्मानित करके हम् सब को गौरवान्वित हम लोग महसुस कर रहें । इलेक्टीक मीडिया,प्रिंट मीडिया के लोगों में राजीव कुमार ,संजीव कुमार पाठक,प्रेम कुमार ,धर्मेंद्र कुमार बिभूति झा ,कपिल कुमार झाआदि मीडिया बंधु को वार्ड सदस्यों में रहिका पंचायत के वार्ड 9-नवीन कामत ,वार्ड -10से बिट्टू झा, वार्ड 11से बब्लू ठाकूर, वार्ड 13 से मोहम्मद फारूक, वार्ड 14के मोती लाल यादव,वार्ड 15 के भोगेंद्र झा, प्रस्तावक महेश यादव, वार्ड 16 के बलराज मुखिया,वार्ड 1 से सत्यनारायण राम,वार्ड 4 से मोहम्मद अशरफ, वार्ड 5के वार्ड प्रतिनिधि मोहम्मद रजा उल्लाह, वार्ड 6 के प्रतिनिधि मोहम्मद हाशिम ने संयुक्त रूप से प्रेस दिवस के अवसर पर सम्मानित किया।