आज दिनांक 17.11.2022 को प्रयास कार्यालय, पटना में बिहार कला मंच की ओर से दिवगंत गीतकार / लोक गायक और संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित बृज किशोर दुबे की एक शोक सभा आयोजित कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
संस्था के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो. श्याम शर्मा, उपाध्यक्ष बांके बिहारी साव, बिहार कला मंच के सचिव विरेन्द्र कुमार सिंह, कथाकार / नाटककार ऋषिकेश सुलभ, फिल्मकार किरण कांत वर्मा, अरविन्द रंजन दास ने भावभीनी श्रद्धांजलि शोक सभा में अर्पित किया । गीत-संगीत, साहित्य जगत के कई हस्तियों की उपस्थिति रही।
नीतू कुमारी नवगीत, सत्येन्द्र संगीत, राजेश राजा, अरूण पाहवा, वरिष्ठ रंगकर्मी निलेश मिश्रा, विनित कुमार झा, ओम कपूर, मुरारी लाल और मि० श्रीवास्तव ने उनकी स्मृतियों को साझा किया। बीना गुप्ता, दीपक आनंद, सिद्धांत कुमार, विनोद यादव, अक्षय कुमार, कुमुद रंजन लेखू, रमेश सिंह, कुमार अनुपम, उमेश सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, रवि भूषण प्रसाद, विजय कुमार सिंह और पटना रंगमंच के कई संस्थानों के रंगकर्मीयों ने उनकी मौत की न्यायिक जाँच की माँग सरकार से की। इसकी जानकारी रंग-निर्देशक मिथिलेश सिंह ने दी।