Header Ads Widget

सुधा दुध के बढ़े दाम, देखें सुधा दुध की नई दरें।




न्यूज़ डेस्क। पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सुधा के दुध के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिया है। दामों की बढ़ोतरी एक लीटर और आधा लीटर के पैकेट पर की गई है। नई क़ीमत 11 अक्टूबर से लागू हो जाएगी।

देखें सुधा दूध की नई दरें :

- सुधा गोल्ड : 1 लीटर : 59 रुपये

- सुधा गोल्ड : 500 एमएल : 30 रुपये

- सुधा शक्ति : 1 लीटर : 51 रुपये

- सुधा शक्ति : 500 एमएल : 26 रुपये

- गाय का दूध : 1 लीटर : 48 रुपये

- गाय का दूध : 500 एमएल : 25 रुपये

- सुधा हेल्दी : 1 लीटर : 46 रुपये

- सुधा हेल्दी : 500 एमएल : 24 रुपये

- सुधा स्मार्ट : 1 लीटर : 44 रुपये

- टी स्पेशल : 1 लीटर : 45 रुपये





सुधा दूध की कीमतों के बढ़ने से अब बिहार के लोगों पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ सहना पड़ेगा। सुधा दूध के बाद अन्य ब्रांड भी अपनी दूध की कीमतों में वृद्धि कर सकते हैं।