पटना, राजधानी पटना के मध्य विद्यालय सिपारा में राइड टू सेफ्टी वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसके तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व और हेलमेट के उपयोग के बारे में जागरूक किया गया।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सौजन्य से इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन ने पटना में सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गयी है। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और उनके माता-पिता के बीच सड़क सुरक्षा के महत्व और हेलमेट के उपयोग के बारे में "राइड टू सेफ्टी" नामक पहल के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में मध्य विद्यालय सिपारा में राष्ट्रीय-राजकीय सम्मान से सम्मानित समाजसेविका-शिक्षिका डा. नम्रता आनंद के नेतृत्व में राइड टू सेफ्टी वर्कशॉप का आयोजन किया गया।इस वर्कशॉप में मध्य विद्यालय सिपारा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय एतवारपुर के बच्चों एवं अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
डा.नम्रता आनंद ने बताया कि आईएचआईएफ की तरफ से आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के सौजन्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य पटना में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना है, साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों को अभी से ही सड़क के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। हेलमेट पहनना सुरक्षा की दृष्टि से सही होता है।दोपहिया वाहन चलाते समय अगर आपने हेलमेट पहना हुआ है, तो ये आपकी आंखों के लिए भी ठीक है। ये तेज हवा, धूल-मिट्टी, कीटाणु- प्रदूषण से आंखों की रक्षा करता है. इससे आंखों में होने वाले संक्रमण को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
मध्य विद्यालय सिपारा के प्रधानाध्यापक कृष्ण नंदन प्रसाद एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिपारा के प्रधानाध्यापक अमृत सर ने राइड टू सेफ्टी वर्कशॉप वर्कशाप का आयोजन किये जाने की सराहना की है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.