Header Ads Widget

अग्नि पीड़ित के मातापिता से मिलकर विधायक ने दिया मदद का आश्वासन



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

लदनियां थाना क्षेत्र के कामेपट्टी गांव निवासी तथा कामेपट्टी-नाथपट्टी चौक का दुकानदार सकलदेव सिंह दिवाली की शाम आग में बुरी तरह झुलस गया। वह दुकान चला रहा था। दुकान में अचानक आग भड़क उठी। दरभंगा में इलाजरत श्री सिंह जीवन-मौत से जूझ रहे हैं। इस दुखद घटना की जानकारी पर पहुंची विधायक मीना कामत ने घटना स्थल पर जली दुकान व सुरक्षित बचे उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का जायजा लिया। इसके बाद प्रभावित परिवार से मिलकर सांत्वना दी तथा ढाढस बढ़ाया। विधायक ने भीषण आग की चपेट से दुकान के ऊपर स्थित बैंक को जलने से बचाने के लिए प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा ग्रामीणों की सराहना की। उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उनके साथ प्रखंड जदयू अध्यक्ष कारी ठाकुर, प्रो. रामप्रसाद सिन्हा, वीरेन्द्र कामत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। 

      इसके बाद विधायक ने लोगों को 9 नवम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मोतनाजय गांव पहुंचने के प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी दी। इसक्रम में उन्होंने लदनियां व बाबूवरही प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया।