न्यूज़ डेस्क। पटना नगर निगम के मेयर पद के लिए पूर्व मिसेस इंडिया स्वेता झा ने भी नामांकन किया।
इस मौक़े पर स्वेता झा ने बताया कि वो हमेशा सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही है और इस बार पटना की मेयर बनकर बदलाव लाना चाहती है। बातचीत के दौरान इन्होने पूर्व मेयर सीता साहू पर जमकर निशाना साधा और कहा पटना जिले में कुल 75 वार्ड आते हैं क्या पूर्व मेयर ने हर वार्ड का निरीक्षण किया है अगर किया होता तो पटना जिले में स्वच्छता का हाल बेहाल नहीं होता। साथ ही स्वेता झा ने बताया कि इनका चुनाव में प्रमुख मुद्दा महिला सुरक्षा होगा ।
बताते चलें इस बार भी पटना मेयर का पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया ।पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे मतदान से होगा। यानी, मेयर और डिप्टी मेयर को वार्ड पार्षद की तरह जनता चुनेगी। इस फैसले के बाद चुनावी समीकरण बदल रहा है। मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले उम्मीदवाराें काे सभी 75 वार्डाें में कार्यकर्ताओं की जरूरत है। इसलिए जीत की संभावना वाले वार्ड पार्षद के साथ हाथ मिलाकर भावी समीकरण की तालाश में जुटे हैं।
नामांकन के दौरान स्वेता झा पूरे समय क्राउन पहने देखी।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.