न्यूज़ डेस्क। अभी नगर निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई, लेकिन भावी प्रत्याशियों ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है। इनके पास चुनाव चिह्न नहीं है। लेकिन, वे वोटरों से मिलकर खुद को भावी प्रत्याशी के तौर पर पेश करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में पटना नगर निगम वार्ड संख्या 39 के भावी प्रत्याशी नवीन कुमार गुप्ता भी घर- घर जा कर लोगों को वोट देने के लिए आग्रह कर रहे हैं। इनका कहना है कि इनके वार्ड में विकास कार्य बहुत कम हुआ है अगर इस बार वार्ड 39 की जनता उन्हें चुनती है तो वह सभी अधूरे पड़े कार्य को पूरा कर के दिखाएंगे। इनका मुख्य मुद्दा पानी, बिजली, सड़क के अलावा शिक्षा भी है उन्होंने कहा अगर यह चुनाव जीततें हैं तो मुहल्ले के सभी गरीब छात्रों को मुफ्त कम्प्यूटर क्लास करवाएंगे तथा हर तरह की मदद छात्रों के लिए करेंगे।
बिना किसी भेदभाव के करते हैं मदद :
नवीन कु. गुप्ता ने बताया कि जब कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया था उस समय उनके वार्ड में भी लोगों के लिए खाने की समस्या खड़ी हो गई थी खास तौर पर दैनिक मजदूर इसके अलावा सड़क पर रहने वाले लोगों तक को खाना नहीं मिल पा रहा था । उस समय वह अपने समर्थकों के साथ ऐसे सभी लोगों को खाना के साथ सूखा अनाज एवं जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध कराई । जो लोग लॉकडाउन में फंस गए थे उनके रहने की व्यवस्था करवा कर उनके घर तक वापस भेजने की व्यवस्था भी इन्होंने की। साथ ही वे बताते हैं जिस किसी भी जगह पर उन्हें पता चला की कोई किल्लत से जूझ रहा है वहां उन्होंने जहां तक हो सके उनकी मदद पहुंचाई। यहां तक कि होली, छट, रमज़ान, ईद आदि महत्वपूर्ण त्योहारों में बिना भेद भाव के कई गरीब परिवार को आर्थिक मदद पहुंचाई ताकि वो भी त्योहार मना सकें।
इन्होंने वार्ड 39 की जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह उनसे 9334649385 पर संपर्क कर सकते हैं या सीधे उनके भंवर पोखर, रीटा रोड स्तिथ साई मंदिर के सामने बने कार्यालय में मिल सकते हैं।
गंदगी मुख्य समस्या है :
मुख्य समस्या इस वार्ड की यहां फैली गंदगी है,
जो यह चुनाव जीतने के बाद जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे । इसके अलावा मुहल्ले के कई लोगों का अभी तक वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है और बना भी है तो उसमें उनका नाम, पता आदि गलत है ऐसे व्यक्ति नवीन कुमार गुप्ता से इनके कार्यालय या इनके दिए गए मोबाइल नंबर पर इनसे संपर्क कर अपना कार्ड बनवा या सुधरवा सकते है।
बताते चलें इस बार पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे मतदान से होगा। यानी, मेयर और डिप्टी मेयर को वार्ड पार्षद की तरह जनता चुनेगी। इस फैसले के बाद चुनावी समीकरण बदल रहा है। मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले उम्मीदवाराें काे सभी 75 वार्डाें में कार्यकर्ताओं की जरूरत है। इसलिए जीत की संभावना वाले वार्ड पार्षद के साथ हाथ मिलाकर भावी समीकरण की तालाश में जुटे हैं।
इस बार अधिकांश वार्ड में मतदाता पुराने से ज्यादा नए चेहरे को पसंद कर रहे हैं जिससे कई वार्ड पार्षद के चेहरे पर से रौनक की जगह परेशानी ने ले ली है।