न्यूज़ डेस्क। पटना में अस्पताल की लापरवाही का मामला एक बार फिर सामने आया है। पटना के जाने माने अस्पताल महावीर आरोग्य संस्थान, कंकड़बाग में शिवहर निवासी रेखा नामक एक लड़की अपना कान दिखाने आती है जहां डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन की सलाह दी, कान का ऑपरेशन करवाने के बाद अस्पताल की ओर से उसे बाए हाथ में इंजेक्शन लगाया जाता है इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज का हाथ नीला पढ़ने लगा मरीज के परिजन इसकी शिकायत वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सों से किया तो उनकी एक ना सुनी गई, असहनीय दर्द के बाद पूरा हाथ फूल चुका था अंत में आनन-फानन में मरीज के परिजन उसे आईजीआईएमएस ले गए जहां वहां के डॉक्टरों ने बताया कि रेखा के हाथों में जहर फैल रहा है अंतः मरीज का एक हाथ काटना पड़ेगा नहीं तो ज़हर पूरे शरीर में फैल सकता है और ऐसे में मरीज की जान जा सकती है, यह सुन कर रेखा के परिजन कंकड़बाग स्थिति मेदांता अस्पताल ले गए वहां भी डाक्टरों की टीम ने हाथ काटने की बात कही, आखिर में मरीज की सहमति के बाद पटना के मेदांता अस्पताल में रेखा का एक हाथ काटना पड़ा।
कुछ दिनों पहले ही रेखा की शादी तय हुई थी और इसी साल शादी भी होनी थी मगर जैसे ही रेखा के हाथ कटने की ख़बर लड़कों वालों को लगी अब उसे लड़के वाले अपनाने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में रेखा बिलकुल टूट चुकी है घटना के बाद से ही रेखा काफी डिप्रेशन में चली गई है बार बार अपना हाथ देख रोने लगती है। रेखा का कहना है अब उसे न्याय चाहिए, इस पूरे प्रकरण के लिए महावीर आरोग्य संस्थान जिम्मेदार है।
इधर जब पत्रकार अस्पताल प्रबंधक से इस विषय पर पूछने जाते है तो अस्पताल प्रबंधक अपने गार्ड द्वारा पत्रकारों से बदतमीजी से पेश आ रहें हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.