न्यूज़ डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के सभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयंत राज पर जताया भरोसा, मंत्रीमंडल में मिली जगह।निवर्तमान मंत्रियों को एक बार फिर मौका दिया है 9 अगस्त तक मंत्री रहे जदयू के सभी 11 मंत्रियों ने शपथ ली। इस कड़ी में जयंत राज को अब लघु एवं जल संसाधन विभाग मिला है।इससे पहले पहले नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार में वे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजना के अंतर्गत जल जीवन हरियाली के महत्वपूर्ण पदभार अपने प्रिय जयंत राज को सौंपते हुए लघु सिंचाई विभाग के मंत्री बनाया है। इस पर जयंत राज ने कहा जिस तरह मुख्यमंत्री जी ने हम पर भरोसा किया मैं भी जल जीवन हरियाली को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करूंगा और बिहार प्रांत में खुशहाली लाने के लिए पूरी मजबूती और लगन से काम करूंगा।
इन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट पुरी मजबूती और लगन के साथ करने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि अच्छे जीवन के लिए हरियाली होना जरूरी है और बिना जल के हरियाली नहीं आ सकती इस तरह जल और हरियाली के बीच जीवन है। मंत्री जयंत राज्य ने जन्माष्टमी के अवसर पर बिहार वासियों को शुभकामनाएं भी दीं। इधर, उनके मंत्री बनने से जदयू, राजद, कांग्रेस व स्वजनों में खुशी का माहौल है।