न्यूज़ डेस्क। बड़ी खबर पटना के बोरिंग रोड़ चौराहा स्थित सुमति पैलेस से आ रही है जहां शेयर ब्रोकर बसंत सिंह के कार्यालय में ही बसंत सिंह का शव बरामद हुआ है, मृतक का शव कुर्सी पर पड़ा हुआ था, वहीं कुर्सी के पास फर्श पर एक देसी कट्टा पड़ा मिला है पुरा मामला हत्या का है या आत्महत्या का , यह जांच के बाद पता चलेगा ।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार जल्द ही पुरे मामले का पता लगा लिया जाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का । फिलहाल पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हुए हैं।