पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज/ अनुमंडल क्षेत्र में देश की 75 वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव को लेकर छात्रों के बीच रविवार को काफी उत्साह दिखाई दिया। इसके अंतर्गत प्रखण्ड सह अनुमंडल क्षेत्र के चंदोस बाजार स्थित जीपी क्लासेज के के सैकड़ो छात्रों ने डीजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाल सात किलोमीटर की दूरी तय कर क्षेत्र के जनता को जागरूक किया।
इस दौरान छात्रों ने जिस गांव से होकर गुजरा वहां के लोगो मे राष्ट्र के प्रति नया उत्साह देखने को मिला। वही यात्रा को नियंत्रित व संचालित करने में जीपी क्लासेज के शिक्षक प्रेम कुमार, दिनेश कुमार, ऋषिकेश वर्मा, पवन शर्मा, सुनील कुमार, प्रिंस कुमार, अमकेश वर्मा, निलेश कुमार व अमरजीत सिन्हा काफी ब्यस्त रहा। वही यात्रा में पांच सौ से अधिक छात्र व छात्राएं मौजूद था।