न्यूज़ डेस्क। 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के बाकरगंज मस्जिद तबारक़ अली के इमाम जनाब अब्दुल सत्तार क़ासमी के द्वारा झंडातोलन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर बाकरगंज के निवासी, दुकानदार सहित कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्थानीय नौजवानों द्वारा तिरंगा यात्रा भी बैंड बाजों के साथ निकाला गया।
राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद इमाम साहेब ने मोहल्ले वासी को आज़ादी के माने समझाए तथा कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमें अपने देश की आन बान शान के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने का संकल्प लेना चाहिए। इसके साथ उन्होंने पुरे देश के साथ पटना और ख़ास कर बाकरगंज के रहने वाले लोगों की सलामती के लिए दुआ मांगी।
हिंदू - मुस्लिम एकता की मिसाल है यह मोहल्ला :
बताते चलें बाकरगंज में यहां के नौजवानों द्वारा हमेशा ही सामाजिक कार्य होता रहा है इस मुहल्ले की ख़ास बात यह है कि यहां सभी हिंदू - मुस्लिम भाई एक साथ मिल कर किसी भी प्रकार की मदद में हमेशा खड़े रहते है। बीते साल कोरोना जैसी महामारी में यहां के रहने वाले नौजवानों द्वारा जरूरतमंदों तक हर तरह की मदद पहुंचाई गई थी।
ध्वजारोहण के इस मौक़े पर महताब आलम, इम्तियाज करीम, धर्मराज, सिकंदर भाई, पप्पू भाई के अलावा कई लोग शामिल हुए।