👆 अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव, युवा जदयू नेता व शिक्षा सेवक
सासाराम | जिला संवाददाता
सुबे में महागठबंधन की सरकार बनने एवं नासरीगंज शहर के वार्ड बारह की निवासी शाहीन अख्तर के जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव बनने पर तालीमी मरकज के शिक्षा सेवकों ने श्रीमती अख्तर को बधाई दी। साथ ही लोगों ने प्रदेश महासचिव को अंगवस्त्र देकर एवं फूल मालाएं पहना कर सम्मानित किया। वहीं प्रदेश महासचिव ने शिक्षा सेवकों का अभिवादन करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि विभिन्न मांगों को लेकर विगत दिनों से चल रहे उनके आंदोलन संबंधी विषय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगी। और समस्या का निदान किया जाएगा। मौके पर युवा जदयू नेता रिजवान फिरदौस और मो० जुल्फिकार समेत क ई शिक्षा सेवक उपस्थित थे।