न्यूज़ डेस्क। राष्ट्रीय ध्वज पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का प्रतीक है। सभी नागरिकों के हृदय में देश भक्ति की भावना जगाने हेतु आजादी का अमृत महोत्सव के तहत "हर घर तिरंगा" अभियान की शुरुआत भारत सरकार द्वारा की गई है। यह अभियान सभी भारतीयों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए है।
"हर घर से तिरंगा" अभियान के तहत से स्वतंत्रता दिवस सप्ताह (13-15 अगस्त ) के अवसर पर सभी नागरिकों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फैहराने की अपील भारत सरकार द्वारा की गई है। सरकार का लक्ष्य है कि इस अभियान के दौरान 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्रा दिवस सप्ताह (13-15 अगस्त ) के अवसर पर डाकघरों में क्रिएटिव एवं लोगो को प्रदर्शित किया गया है । साथ ही तिरंगा की बिक्री की जा रही है। तिरंगा की बिक्री डाकघरों से एवं e-postoffice Portal के माध्यम से शुरू हो चुकी है।
ऑनलाइन ऑर्डर हेतु e-postoffice Portal के होम पेज पर बने तिरंगा के चित्र आईकॉन पर क्लिक करने के बाद इंडिया पोस्ट के वेबसाइट का लिंक खुलेगा । ऑनलाइन तिरंगा खरीदने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपना नाम पता और तिरंगे की संख्या भरनी होगी, जिसके बाद पेमेंट मोड में जाकर मात्र ₹25 भुगतान कर 20" x 30" आकार का तिरंगा खरीदा जा सकता है । आपका नजदीकी पोस्ट ऑफिस जल्द से जल्द तिरंगा डिलीवर कर देगा।
बिहार डाक परिमंडल हर घर तिरंगा पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस अभियान के तहत सभी प्रधान डाकघर, उप डाकघर एवं शाखा डाकघरों में तिरंगा बिक्री के लिए उपलब्ध है। सभी डाकघरों में सेल्फी प्वाइंट राष्ट्रीय ध्वज के साथ उपलब्ध हैै। इंडिया पोस्ट एवं अमृत महोत्सव हैंडल को टैग हेतु सोशल मीडिया (#IndiaPost4Tiranga) पर साझा किया जा रहा है एवं तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
श्री किशन कुमार शर्मा, चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल ने प्रेस वार्ता में बतलाया की आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत बिहार परिमंडल के 33 प्रधान डाकघरों,1042 उप डाकघरों एवं 8227 शाखा डाकघरों में 01 अगस्त 2022 से तिरंगा की बिक्री के साथ शुरू हो गई है। अभी तक 5200 तिरंगा ग्राहकों द्वारा खरीदा जा चुका है। उन्होंने यह भी बतलाया की रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राखी भेजने के लिए विशेष राखी लिफाफा सभी डाकघरों में उपलब्ध है। जिसे मात्र ₹10 में खरीदा जा सकता है । राखी को भेजने एवं उसके वितरण की भी विशेष व्यवस्था की गई है। हमारा उद्देश्य है कि राखी ससमय सभी को पहुंच जाए। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल, पूर्वी प्रक्षेत्र, श्री पंकज कुमार मिश्रा, डाक निदेशक (मुख्यालय) , श्री संतोष कुमार तिवारी, सहायक निर्देशक, (बी.डी.) एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।