Header Ads Widget

उदवंशी नगर, दीघा पटना में खुला EW Shoping का नया आउटलेट, कंपनी के सीईओ रूपेश कुमार ने किया उद्घाटन ।



न्यूज़ डेस्क। EW Shoping का नया आउटलेट पटना के दीघा स्तिथ उदवंशी नगर में खुला जिसका उद्घाटन EW Shoping के सीईओ श्री रूपेश कुमार ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के इस मौके पर श्री रूपेश कुमार ने बताया कि EW Shoping का मकसद बाज़ार से काम रेट पर प्रोडक्ट को देकर जनता को लाभ पहुंचाना है साथ ही शिक्षित बेरोजगारी को दूर करना है। इन्होंने बतलाया कि अभी दहशहरा और दीपावली के अवसर पर गारमेंट, इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के साथ राशन तेल चावल आदि पर भी 10 से 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा, यह एक सुनहरा मौका है जिससे फायदा डायरेक्ट ग्राहकों को मिलेगा । साथ ही इन्होंने बतलाया कि मोबाइल ऐप से भी ऑर्डर दिया जा सकता है जैसे स्टॉक रहने पर 24 घंटे के अंदर डिलीवरी दे दी जाएगी इस पर कोई डिलीवरी चार्ज नहीं लिया जाएगा। आप WWW.EW SHOPING.COM पर ऑर्डर दे सकते हैं TOLL FREE NO.8447282606 पर आज ही ऑर्डर बुक कराएं।