ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता।
नगर पंचायत के ईओ जुल्फिकार अली प्यामी ने नगर के प्लस टू हाईस्कूल और मौना गांव में खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त हाईस्कूल में बच्चों की उपस्थिति नामांकित बच्चों की संख्या से काफी कम पाई गई। वहीं विभिन्न कक्षाओं में पर्याप्त संख्या में पंखे नहीं लगे हैं। जिसके चलते भीषण गर्मी में छात्र छात्राओं को असुविधा होती है। वहीं प्रधानाध्यापिका उर्मिला के अवकाश पर रहने से विभिन्न पंजियों जांच नहीं हो पाई।
ईओ ने बताया कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के लिए स्कूल कमेटी और अभिभावक शिक्षक मीटिंग कराने का निर्देश स्कूल प्रशासन को दिया गया है। साथ ही प्रधानाध्यापिका को पंजीयों के साथ नगर पंचायत कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। इधर ईओ ने बताया कि जांच के दौरान खाद दुकान के संचालकों को स्टाॅक व मूल्यों के विवरण वाले बोर्ड दुकान के बाहर लगाने का आदेश दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि खाद की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ईओ ने कहा कि स्कूलों और खाद दुकानों की जांच लगातार जारी रहेगी।
प्लास्टिक के खिलाफ तेज होगा अभियान
नगर पंचायत में एक बैठक प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान को लेकर आहूत हुई। इसकी अध्यक्षता ईओ जुल्फिकार अली प्यामी ने की। निर्णय लिया गया कि बाजार की दुकानों में प्लास्टिक के कैरी बैग या अन्य किसी प्रकार के इस्तेमाल को रोकने के लिए छापामारी अभियान तेज किया जाएगा। और इस कार्रवाई में नगर प्रशासन के साथ पुलिस बल का सहयोग लिया जाएगा। और प्रतिबंधित सामग्री बरामद होने पर इन्हें जब्त करने के साथ ही दुकानदारों पर जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं ईओ ने बताया कि प्लास्टिक के इस्तेमाल के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए वाहन द्वारा माइक से प्रचार भी किया जाएगा।