Header Ads Widget

आज कला संस्कृति एवं युवा विभाग सह प्रभारी मंत्री अररिया जिला डॉक्टर श्री आलोक रंजन जी द्वारा संभावित बाढ़ एवं विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की गई




अररिया जिला SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

इस बैठक में आदरणीय जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान के साथ-साथ विधायकगण जिला परिषद अध्यक्ष एवं सभी विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित रही, इस बैठक में बाढ़ से संबंधित विषय पर मेरे द्वारा अररिया नगर परिषद क्षेत्रअंतर्गत दो विषयों पर विशेष रुप से ध्यान आकृष्ट करवाया गया, जिसमें परमान नदी से मानसून के समय नदी में जलस्तर वृद्धि होने पर अररिया शहरी क्षेत्र में वार्ड संख्या 11 और 12 में आबादी वाले क्षेत्र के भूखंड का निरंतर प्रतिवर्ष भूखंड का कटाव होता है, जिससे वहां के लोग विस्थापित हो रहे हैं साथ ही नदी का रुख शहर की आबादी के तरफ प्रतिवर्ष बढ़ रहा है इसके स्थाई निदान के लिए उस सीमा क्षेत्र में बोल्डर बांध बनाने की आवश्यकता है ।



अररिया शहर के जल निकास मार्ग कोसी नदी में जैन धर्मशाला के दक्षिण निरंतर भूखंड माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर जल प्रवाह क्षेत्र को बाधित किया जा रहा है, समय रहते हुए इस अतिक्रमण को मुक्त कराने का सुझाव मेरे द्वारा दिया गया अतिक्रमण मुक्त नहीं होने की स्थिति में बाढ़ आने पर जल निकास का क्षेत्र अवरुद्ध होने के कारण इसके परिणाम भयावह हो सकते हैं ।