न्यूज़ डेस्क। आज सुबह न्यू बाईपास रोड जगनपुरा पर ट्रक ने स्कूल से वापस जा रहे दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी सवार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं स्कूटी पर सवार मृतक की पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पश्चिम की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल से लौट रहे दंपति को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार अरविंद कुमार मिश्रा नामक व्यक्ति की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई वहीं उनकी पत्नी और बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मौके पर मौजूद मृतक की भाभी ने बताया अरविंद कुमार मिश्रा ब्लू डार्ट कंपनी में काम किया करते थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और आठ साल का एक बच्चा है, पत्नी ग्रहणी है। घर में वह अकेले कमाने वाले थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ लारवाही से वाहन चला कर दुर्घटना करने का मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शरू कर दी है। इधर इस घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में जबरदस्त तरीके से तोड़फोड़ की एवं घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है ।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.