न्यूज़ डेस्क। पटना में बेखौफ अपराधी का मनोबल रोज़ बा रोज़ बढ़ता जा रहा है, रविवार सुबह पटना के भीड़ भाड़ वाले इलाके दरगाह रोड स्थित कर्बला में एक शादी समारोह में आए 35 वर्षीय दानापुर तकिया निवासी मोहमद अमजद को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी, आनन-फानन में आसपास के लोग घायल युवक को पीएमसीएच ले गए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
मौत की ख़बर मिलते ही अमजद के परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। इधर पुलिस के अनुसार फिलहाल घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बदमाशों की खोज में छापेमारी जा रही।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.