मधुबनी से आशिष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
आपके विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बाबूवरही विधानसभा की जदयू विधायक मीणा कामत ने बाबूवरही प्रखंड के मिश्रौलिया व सतघड़ा पंचायत के गावों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने घर- घर जाकर लोगों से मुलाकात की और लोगों की बातें सुनीं। लोगों की समस्या में नलजल, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट्स, सड़क की मरम्मत, कृषि क्षेत्र में बिजली कनेक्शन आदि शामिल हैं। उन्होंने महिलाओं से खुलकर बातचीत की। उन्होंने नीतीश सरकार को महिलाओं का सबसे बड़ा हितैषी बताया।
विधायक ने लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री को विकासपुरूष बताते हुए उन्होंने कहा कि सुशासन की इस सरकार में लोग अमन चैन की जिन्दगी जी रहे हैं। कहा कि संबंधित समस्याओं का निदान कराने की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा। संबंधित विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कुछ समस्याओं के सम्बंध में संबंधित अधिकारियों से मोबाइल पर लोगों के सामने बात की। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिन्हा, बाबूवरही के विधायक प्रतिनिधि अजय वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष बलराज सहनी, बिन्दु कामत, मोहन तिवारी, अजय चौधरी, दिगम्बर झा, अमरनाथ ठाकुर, अरविन्द ठाकुर समेत दर्जनों लोग थे।