न्यूज़ डेस्क। रविवार को हुई बीपीएससी पीटी प्रश्न पत्र लीक मामले में आज आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने आरा स्तिथ वीर कुंवर सिंह कॉलेज, के प्राचार्य योगेंद्र सिंह सहित कई लोगों से पूछताछ की गई। बताते चले प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा की साइबर सेल कर रही है। सूत्रों के अनुसार इओयू के एसपी के नेतृत्व में सभी से पूछताछ जारी है।
बता दें कि रविवार को प्रदेशभर में आयोजित 67वीं बीपीएससी प्री परीक्षा को रद्द कर दिया गया। सुबह परीक्षा शुरू होने के कुछ घंटे पहले ही प्रश्न-पत्र वायरल होने लगा था।
सोशल मीडिया पर जब प्रश्न-पत्र वायरल होने लगे तो परीक्षा के बाद इसका मिलान किया गया। जांच में यह बात सामने आई कि वायरल प्रश्न-पत्र वही थे जो परीक्षा में पूछे गये। जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज के सेंटर पर गड़बड़ी की बात सामने आई है। परीक्षा रद्द होने के बाद आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने वायरल प्रश्न-पत्र के मामले की जांच साइबर सेल से कराए जाने की सिफारिश बिहार के डीजीपी से की थी।
इधर सीएम नीतीश कुमार ने इस पेपर लीक मामले में कठोर रुख अपनाते हुए पुलिस को तेजी से जांच करने का आदेश दिया है।
परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले में जाप कार्यकर्ताओं ने पटना में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश का पुतला भी फूंका।
भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बीपीएससी का प्रश्नपत्र लीक होना और परीक्षा रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे लाखों छात्रों का समय बर्बाद हुआ। उन्हें फिर से परीक्षा देनी पड़ेगी।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.