- नर्सिंग सेवा की गरिमा को ध्यान में रखकर करें अपने दायित्वों का निवर्हन
- विश्व नर्सिंग दिवस पर नर्सिंग सेवा से जुड़े कर्मियों को सीएस ने दी बधाई
अररिया, 12 मई ।
SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA
विश्व नर्सिंग दिवस के मौके स्वास्थ्य संस्थानों में नर्सिंग सेवा से जुड़े कर्मियों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये। मौके पर सदर अस्पताल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने तमाम नर्सों का उत्साह बढ़ाते हुए जरूरतमंदों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिये प्रेरित किया। नर्सिंग सेवा की मिसाल मानी जानी वाली फ्लोंरेंस नाइटेंगिल के जन्म दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ जीतेंद्र प्रसाद सहित डॉ सुनील कुमार सहित तमाम नर्सों ने सामूहिक रूप से केक काट अपनी खुशी का इजहार किया।
स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी का आधार हैं नर्स :
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानंचद्र सिंह ने कहा कि नर्स मजबूत स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। नर्स स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी का आधार हैं। उनके कंधें मरीजों की सेवा-देखभाल का महत्वपूर्ण जिम्मा होता है। किसी मरीज के जल्द स्वस्थ्य होने में आत्मीयता, समर्पण भाव से की गयी सेवा काफी मददगार होता है। नर्सों का ये मूल गुण होना चाहिये। लेकिन वर्तमान दौर में कुछ एक लोगों के कारण इस महत्वपूर्ण सेवा की गरिमा प्रभावित हो रही है। इसे हर हाल में अक्षुण्ण रखने की जरूरत है। छोटे-मोटे लालच में पड़ कर इसकी गरिमा से खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिये।
सिविल सर्जन ने कहा कि आने वाले समय में नर्सों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होने वाली है। हाल ही में 29 जीएनएम को स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर प्रोन्नति दिये जाने की बात उन्होंने कही। उन्होंने ईमानदारीपूर्वक कर्मियों को अपने कर्तव्य व दायित्वों के निवर्हन के लिये प्रेरित किया। इसे लेकर सभी तरह की जरूरी मदद उन्हें उपलब्ध कराने की बात सिविल सर्जन ने कही।
ईमानदारी पूर्वक करें अपनी जिम्मेदारी का निवर्हन :
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ जीतेंद्र प्रसाद ने विश्व नर्सिंग दिवस के उद्देश्य व इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में नर्सिंग सेवा की मिसाल मानी जानी वाली फ्लोरेंस नाइटेंगिल की याद में उनके जन्म दिन 12 मई विश्व नर्सिंग दिवस का आयोजन दुनिया भर के देशों में किया जाता है। उन्होंने कहा कि नर्स आम लोगों तक बेहतर व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। वैश्विक महामारी के इस दौर में संक्रमित मरीजों के इलाज से लेकर टीकाकरण अभियान की सफलता में नर्सों का योगदान महत्वपूर्ण है। उन्होंने नर्सिंग सेवा से जुड़ी तमाम कर्मियों से पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निवर्हन के प्रति प्रेरित व प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा कौशल ने किया। वहीं इस दौरान मनीषा कुमारी, नाजिया परवीण, कृष्णा चक्रवती, पिंकी कुमारी, वर्षा रानी, कृष्ण कुमार, रवि शंकर पांडेय, आशीष कुमार शर्मा, शोभा कुमारी सहित अन्य मौजूद थी।