👆 पौधरोपण करते पीएचसी के एमओआईसी डॉ॰ एनके आर्या, डॉ॰ शैलेंद्र, एचएम अनिल सिंह व अन्य
सासाराम | जिला संवाददाता
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरूवार को रोहतास जिले के नासरीगंज शहर स्थित पीएचसी के परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ॰ एनके आर्या के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। लोगों ने खुद श्रम दान के द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। अधिकारियों ने बताया कि प्रदुषणमुक्त वातावरण, परिसर को हरा-भरा और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य से पौधे लगाए गये हैं। इसी परिसर में अवस्थित रेफरल अस्पताल में अधिकारियों ने अपने-अपने कक्षों की साफ सफाई भी की।
वहीं प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सात हेल्थ वेलनेस सेंटर (एचडब्लूसी) में प्रतिनियुक्त सीएचओ और एएनएम ने आसपास के बच्चों को आमंत्रित कर उनके हाथ साबुन से धुलवाए। साथ ही उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके पूर्व नगर में स्वच्छता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। लोगों ने जागरूकता संबंधी आकर्षक नारे लिखी तख्तियां अपने हाथों में पकड़ रखी थीं। भ्रमण के दौरान लोगों ने स्वच्छता संबंधी नारे भी बुलंद किए।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अगले पंद्रह दिनों तक स्वच्छता पखवारे के अंतर्गत रेफरल अस्पताल, पीएचसी और सभी एचडब्लूसी में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जाएंगे। मौके पर डॉ॰ शैलेंद्र कुमार, अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, बीसीएम शकील अहमद के अलावा अस्पताल के पचासों कर्मी उपस्थित थे।