मधुबनी से आशिष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
जिप अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव की माता व पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी निर्दलीय एमएलसी उम्मीदवार अंबिका गुलाब यादव की जीत पर लोगों ने प्रसन्नता प्रकट की है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ को हराया।
प्रसन्नता प्रकट करने वालों में विष्णुदेव भंडारी ,सूर्यनाथ यादव , प्रह्लाद राय , रामदयाल यादव , जिप सदस्या ललिता देवी , गणेश ठाकुर , रामचन्द्र यादव , जगदीश यादव समेत सैकड़ों लोग शामिल हैं। लोगों ने कहा कि यहां के मतदाताओं दलीय प्रत्याशियों को सिरे से खारिज कर करते हुए, दलगत भावना से ऊपर उठकर वोट किया है। इस जीत के लिए लोगों ने पूर्व एमएलए गुलाब यादव को बधाई दी है।