न्यूज़ डेस्क। आज फिल्म और रंगमंच अभिनय कार्यशाला जो राग व रंगमाटी द्वारा आयोजित कार्यशाला के पहले दिन लगभग 60अभिनय प्रतिभागी के परिचय सत्र रखा गया था जिसमे श्री त्रिपुरारी शरण जी,राज्य सूचना आयुक्त,बिहार, श्री कुमोद कुमार,सीईओ स्टार्टअप इंडिया,बिहार, श्री विनोद अनुपम फ़िल्म समीक्षक और विनीत कुमार अभिनय कार्यशाला प्रशिक्षक प्रतिभागियों के साथ बातचीत किया, श्री विनोद अनुपम जी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और खूब मेहनत करने के लिए कहा, श्री रणधीर कुमार ने कहा आप सभी विनीत जी के अनुभव और सजगता से कार्यशाला में तमाम पहलुओं को गौर करें, श्री कुमोद जी ने कहा की आपलोगों इतनी बड़ी संख्या में अभिनय के लिए सजगता देख मन बहुत प्रसन्न है और अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री त्रिपुरारी शरण जी ने विस्तार से फिल्म और रंगमंच को लेकर बिहार और देश के रंगमंच पे बात की और अपने समय में रंगमंच की बात की क्योंकि त्रिपुरारी शरण जी भी अभिनेता और निर्देशक रहें हैं उन्होंने ने कहा की आगे जाना है अच्छा अभिनेता बनने के लिए भाषा ख़ूब मेहनत करनी पड़ेगी.. मंच का संचालन फ़िल्म और रंगमंच अभिनेता रविकांत सिंह ने की ..और पटना रंगमंच के मनीष महिवाल जी, पुंज प्रकाश,सुधांशु शेखर,रास राज,राजीव, दीपा दीक्षित, उर्मिला, रजनीश पांडे, आदित्या उपस्थित थे अंत में रविकांत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देकर परिचय सत्र समाप्त किया और फिर अभिनय कार्यशाला की शुरुवात की श्री विनीत कुमार जी ने ।
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर