👆वीडियो
फुलवारी शरीफ। रेलवे के सीनियर इंस्पेक्टर की नौकरी त्याग कर महान जन सेवक देवेंद्र प्रसाद जनता के अनुरोध पर फुलवारी शरीफ के गरीब के विकास के लिए नगर परिषद अध्यक्ष के लिए राजनीतिक में पूर्ण योगदान दे रहे हैं।ज्ञात हो की देवेंद्र प्रसाद लंबे समय से जनता के दुख दर्द और हर समस्या के समाधान करते आ रहे हैं।बिना भेद भाव के समुदाय और धर्म से अपर उठ कर फुलवारी नगर परिषद के सभी वार्ड का विकास इनका लच्छ है।इन्हें सभी वार्ड में शौचालय नहीं होने के कारण महिला की पीड़ा से काफी दुखी हैं,साथ नगर में कोई लाइब्रेरी न होने के कारण शिक्षा को अपूर्ण मानते हैं,खुली हवा में सांस लेने के लिए पार्क का निर्माण कर शुद्ध पर्यावरण लाने नगरवासियों को बेहतर स्वास्थ की कामना रखते हैं।आर्थिक कमजोर वासियों को घर का निर्माण कर सभी नगरवासियों को इंसाफ के साथ विकास करना चाहते हैं।फुलवारी के नगर वासियों के पूर्ण सहयोग और बहुमुल वोट से अध्यक्ष बनने पर सभी वार्ड में शिवर लगाकर जनता के हर प्रकार के समस्या का निदान करने वादा है,यह बड़ी बात होगी।देवेंद्र जी का नारा नारा है सब का साथ नगर वासियों का पूर्ण विकास।
ज्ञात हो की देवेंद्र प्रसाद श्री श्री देवी स्थान काली मंदिर के महा सचिव रह कर जनता की सेवा लंबे समय से कर रहे हैं।जनता इन्हें एक मौका दें यह इनका अनुरोध है।