रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
पालीगंज में 28 वर्षीय लड़की को चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर झाड़ी में शव फेंकने का मामला सामने आया है। शव मिलने के बाद आसपास के ईलाको में सनसनी फैल गयी है। वहीं लोगों ने आशंका जताई है कि अपराधियों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी है और शव झाड़ियों में फेंक दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वारदात पटना जिले के सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंढोस गांव के समीप की है। बताया जाता है कि चंढोस गांव के समीप शुक्रवार को अपराधियों ने लड़की को चाकुओं से गोदकर हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है।वाहाँ खोजबीन करने पर लड़की के पास से एक चिट्ठी मिली है, जीसमे लड़की के नाम उतम कुमारी, घर मिल्की, थाना पारस बिगहा ,जिला जहानाबाद के बताई जा रही है।