Header Ads Widget

औचक निरीक्षण में गायब पाए गये चार शिक्षक


👆 स्कूल में उपस्थिति पंजी का निरीक्षण करते बीडीओ जफर इमाम

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत पैगा गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत के मद्देनजर बीडीओ जफर इमाम ने शनिवार को स्कूल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार शिक्षक गायब पाए गये। अनुपस्थित शिक्षकों में शैलेंद्र सिंह, पूनम सिंह, शशि कुमारी और कुमारी मंजू कुमारी शामिल हैं। इनमें से शिक्षक पूनम सिंह गत 27 फरवरी से स्कूल से अनुपस्थित हैं। जबकि शशि कुमारी और कुमारी मंजू सिंह सिर्फ शनिवार को ही अनुपस्थित पाई गईं। जबकि शैलेंद्र सिंह अस्वीकृत आवेदन के आधार पर गत दो मार्च से स्कूल नहीं आ रहे हैं। उक्त स्कूल में हेडमास्टर सुनिल कुमार समेत कुल ग्यारह शिक्षक हैं। सभी अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ स्पष्टीकरण पत्र जारी कर दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों से संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ ने यह भी बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगातार शिक्षकों के स्कूल नहीं आने की शिकायत के आधार पर स्कूल का निरीक्षण किया गया।