मधुबनी से आशिष / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री श्रवण कुमार ने प्रखंड के दर्जनभर गांवों को बाढ़ की तबाही से बचाने के लिए प्रस्तावित रिंक बांध के सर्वेक्षण का आदेश दिया है। विधायक मीणा कामत द्वारा उठाए गए रिंग बांध से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने विधानसभा में कहा कि लदनियां से जयनगर सीमा तक रिंग बांध निर्माण कार्य कराने के लिए सर्वेक्षण कराने का आदेश समस्तीपुर के अभियंता को दिया गया है। क्षेत्रीय विधायक मीणा कामत ने उक्त सवाल विधानसभा में 26 मार्च को उठाया था।
विदित हो कि इस बांध के बनने लाखों की आवादी व हजारों एकड़ जमीन में लगनेवाली फसल सुरक्षित हो पाएगी। इस बांध की मांग वर्षों से होती आ रही है। नेपाल से निकलनेवाली गागन व सहजा नदी के कारण मोतनाजय, दोनवारी , पथलगाढा, जानकीनगर, कमतोलिया, महुलिया, तेनुआही, विषहरिया, कुमरखत, बौरहा, खोजा, गिधवास, डलोखर समेत अन्य गांवों के लोग जहां बाढ़ के पानी की चपेट में प्रति वर्ष आते हैं, वहीं हजारों एकड़ खेतीहर जमीन में लगने वाली फसल प्रति वर्ष नष्ट हो जाती है, जिस कारण यहां के लोगों की माली हालत खराब हो चुकी है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.