Header Ads Widget

पटना में बड़ी संख्या में बनाई जा रही थी ब्रांडेड नकली अंग्रेजी शराब। चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार



न्यूज़ डेस्क। बिहार में शराब तस्करी को लेकर चारों ओर नाकेबंदी कर दिया गया है, हर तरफ पुलिस शराब तस्करों पर लगाम लगाने की पुरी कोशिश में जुटी हुई है, रोजाना शराब तस्कर तरह तरह की जुगाड़ लगा कर शराब की तस्करी करने से बाज़ नही आ रहे हैं।

बॉर्डरो और शहरों में नाकेबंदी से परेशान तस्कर अब शहर में ही ब्रांडेड नकली अंग्रेजी शराब बना कर बड़ी मात्रा में खपा रहें हैं। हाल ही में पटना के पत्रकार नगर में पकड़े गए तस्करों ने इसका खुलासा किया है।शनिवार की रात शराब की होम डिलीवरी करने वाले एक शख्स बबलू कुमार को पटना पुलिस ने पकड़ा था। उसकी स्कूटी की डिक्की से अंग्रेजी शराब की दो बोतल पकड़ी गई थी। पुलिस की छानबीन में यह बात निकलकर सामने आई कि पकड़ा गया बबलू नकली शराब बनाने और बेचने वाले गिरोह से जुड़ा हुआ है।

इसके बाद पुलिस ने पत्रकार नगर आलमगंज और गौरीचक इलाके में छापेमारी कर फैक्ट्री औऱ गोदाम का पता लगाया। पत्रकारनगर के विजयनगर में अरविंद मिश्रा के मकान में छापेमारी की गई। जहां भारी मात्रा में विदेशी शराब बनाने के लिए रखी गई सामग्री बरामद की गई।

इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सिटी एसपी इस्ट प्रमोद कुमार ने बताया कि होमियोपैथिक दवाओं से अवैध फैक्टरी में विदेशी शराब बनायी जा रही थी और उसकी पैकिंग कर मार्केट में बेचा जा रहा था। शराब बनाने और बेचने वाले गिरोह द्वारा इस फैक्ट्री में आधुनिक मशीन लगाई गई थी।

पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि छापेमारी के दौरान आलमगंज के दो कबाड़ के गोदाम से हजारों की संख्या में खाली बोतल बरामद हुई है। उन सभी बोतलों को अच्छे से साफ कर उसे फिर से उपयोग में लाया जा रहा था। इससे यह साफ होता है कि ये सारी बोतलें पहले से उपयोग में लायी गयी हैं और उसे साफ कर गौरीचक और विजयनगर स्थित फैक्टरी में शराब के लिए भेजा जा रहा था। शराब पर लगने वाले स्टीकर, बैच नंबर और ढक्कन कहां से लाया जा रहा था इसकी जानकारी पुलिस को मिली है। 

इस पूरे गिरोह में सभी के अलग-अलग काम थे। कोई स्टीकर लगाता, कोई एयर भरता, शराब बनाता, कोई डिलिवरी करता, कोई ग्राहक खोजने का काम करता था। आसपास के लोगों के अनुसार इस जगह शराब को बाहर भेजने के लिए कई लग्जरी गाड़ी यहां आया जाया करती थी। फिलहाल पुलिस ने भारी मात्रा में होमियोपैथिक दवाएं, स्प्रीट व शराब की पैकिंग के सामान, रैपर, मशीन और बड़ी संख्या में खाली बोतल को जब्त किया है।

बताते चलें बिहार में बीते चार दिनों से जहरीली शराब से कथित मौतों का सिलसिला चल रहा है। अभी तक तीन दर्जन से अधिक लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। भागलपुर में एक व्यक्ति को अपनी आंखो की रोशनी तक इस नकली शराब पीने से गवानी पड़ी है।