- मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित सभा में अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण का होगा प्रयास
- 15 से 18 साल के किशोर व योग्य लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर लगायी जायेगी प्रीकॉशन डोज
अररिया, 21 फरवरी ।
SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA
पंचायत स्तर पर शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के सभी पंचायतों में विशेष आम सभा का आयोजन किया जायेगा। संबंधित मुखिया की अध्यक्षता में होने वाली इस आम सभा में 15 साल से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को टीका का निर्धारित डोज लगाया जायेगा। साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के योग्य बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर प्रीकॉशन डोज का टीका लगाया जायेगा। गौरतलब है कि बीते 14 से 19 फरवरी के बीच वार्ड स्तर पर सघन अभियान का संचालन किया गया। विभागीय निर्देश के आलोक में 22 फरवरी को पंचायत स्तर पर सभा आयोजित कर वंचितों को टीकाकृत करते हुए शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने को लेकर जरूरी प्रयास किये जायेंगे। इसे लेकर 22, 24, 26 व 28 फरवरी को विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन जिले में किया जायेगा।
आम सभा में टीकाकरण को लेकर होगी सभी जरूरी सुविधाएं :
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि आम सभा के दौरान टीका के निर्धारित डोज से वंचित लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। अभी भी 15 से 18 साल के किशोर बड़ी संख्या में टीकाकरण से वंचित हैं। वहीं निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी दूसरे डोज के टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी धीमी है। अभियान के क्रम में ऐसे किशोरों के साथ 60 साल से अधिक उम्र के योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज का टीका प्राथमिकता के आधार पर लगाया जायेगा। पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में सभी तरह की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव सहित अन्य के सहयोग से लोगों को प्रेरित करते उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया जायेगा।
टीकाकरण से वंचित 15 से 18 साल के किशोरों का होगा सर्वे :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मो मोईज ने बताया 15 से 18 साल के एक भी किशोर टीकाकरण से वंचित नहीं रहें। इसके लिये हाउस-टू-हाउस सर्वे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 27 फरवरी से पल्स पोलियो राउंड का संचालन किया जाना है। इसी क्रम में संबंधित कर्मियों की मदद से टीकाकरण से वंचित किशोरों को चिह्नित करने के उद्देश्य से हाउस-टू-हाउस सर्वे किया जायेगा। ताकि टीकाकरण से वंचित किशोरों का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके।
स्वास्थ्य सेवा को प्रभावी बनाने के लिहाज से सभा महत्वपूर्ण :
संबंधित जानकारी देते हुए डीपीएम स्वास्थ्य रेहान अशरफ ने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर आयोजित आम सभा काफी महत्वपूर्ण है। टीकाकरण सहित स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की सफलता में जन प्रतिनिधियों की भागीदारी हमेशा से महत्वपूर्ण रही है। हाल ही में वीएचएसएनडी साइट ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन की सेवाएं शुरू की गयी है। जो स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर व प्रभावी बनाने के साथ-साथ समाज के आखिरी व्यक्ति तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है। सभा के दौरान जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें इसके प्रति जागरूक किया जायेगा। ताकि ग्रामीण स्तर पर इन सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके।