- गुपचुप तरीके से वार्ड सचिव का किया गया चयन
- प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज को ग्रामीणों ने आवेदन देकर जांच का लगाया गुहार
- चयन पदाधिकारी एवं वार्ड सदस्य पर मनमानी का लगाया आरोप
- ग्रामीणों ने बताया सोलर लाइट देने के नाम पर वार्ड सदस्य ने रजिस्टर पर करवाया हस्ताक्षर।
अररिया, SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में लगातार वार्ड सचिव के चयन में चुनाव पर्यवेक्षक सहित वार्ड सदस्यों पर मनमानी का आरोप ग्रामीणों के द्वारा लगाया जा रहा है। तो वहींअधिकारियों से ग्रामीणों के द्वारा निष्पक्ष सचिव पद हेतु चुनाव कराने का बार-बार अनुरोध भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में नवाबगंज पंचायत स्थित वार्ड संख्या सात में ग्रामीणों ने वार्ड सचिव चयन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी नरपतगंज रंजीत कुमार सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज को आवेदन देकर चुनाव पर्यवेक्षक एवं वार्ड सदस्य पर मनमानी एवं धोखाधड़ी करके अपने चहेते को वार्ड सचिव बनाने का लगाया है आरोप। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि सोलर लाइट लगवाने को लेकर वार्ड सदस्य ताराचंद पंडित द्वारा रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाया था, परंतु हस्ताक्षर करवाने के दो रोज बाद हम लोगों को पता चला कि हस्ताक्षर करवा कर सचिव का चयन गुपचुप तरीके से कर लिया गया है। जबकि सचिव की चुनाव वार्ड सभा आयोजित कर किया जाना है, लेकिन मेरे वार्ड में कोई भी सभा का आयोजन नहीं किया गया है। मौके पर ललन कुमार दास, शंभू दास, बंटू भनटू पंडित इत्यादि लोग उपस्थित थे।
इस बाबत वार्ड सदस्य ताराचंद पंडित से संवाददाता के द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अभी तक मेरे वार्ड में सचिव पद का चुनाव नहीं किया गया है। मुखिया जी के द्वारा समय का निर्धारण नहीं होने की वजह से अभी तक चुनाव नहीं हुआ है। समय का निर्धारण होते ही चुनाव करा लिया जाएगा।