
अररिया।
सन ऑफ सीमांचल, ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट :
ईईसीएल कम्पनी का अररिया नगर परिषद के प्रति उदासीन रवैया के कारण अबतक शहर के किसी भी वार्ड में एल ई डी वेपर लाइट नहीं लग पाया। सनद रहे कि पूरे अररिया शहर को जगमगाने का ठेका बिहार सरकार के नगर आवास विभाग ने ईईसीएल कम्पनी को दे रखा है।कम्पनी ने नगर परिषद अररिया के लिये दो ट्रक लाइट तो सम्राट अशोक भवन में गिरा दी है लेकिन इसे लगाने में पिछले नौ माह से नानुकूर कर रही है, जिसकी खामियाजा आम नागरिकों को झेलना पड़ रहा है। नागरिकों के प्रति अपनी सेवा की प्रतिबद्धता को लेकर वार्ड पार्षद मजबूर हैं कि आख़िर वे वार्डवसियों की सुविधा के लिये लाइट कैसे लगाये।
वार्डवसियों की सेवा और वार्ड के विकास के लिये सदैव तत्पर रहनेवाली शहर की चर्चित नगर पार्षद दीपा आनन्द अपने वार्ड में निजी कोष से एलईडी वैपर लाइट लगवा रही हैं। वे वार्ड संख्या नौ के गौढ़ी टोला, कृष्णापूरी यादव कॉलेज टोला, कृष्णापुरी, शिवपुरी, पानीटंकी टोला, कृष्णामंदिर टोला तथा भूदान टोला के सभी सड़क के शुरुआत, सभी सड़क के मोड़, प्रमुख चौक-चौराहा एवं महत्वपूर्ण जगह पर लगभग एक सौ सात अदद एलईडी वैपर लाइट लगवा रही हैं। नगर पार्षद दीपा आनन्द ने बताया कि वार्ड में लगभग पाँच सौ पैंतालीस पोल है, हर साल अपने स्तर से सभी पोलों पर दो बार बल्ब लगवाती हूँ जिसपर लगभग हरसाल लाख रुपये का खर्च करना पड़ता है।
एक सौ सात एलईडी वैपर लाइट लगने से वार्डवसियों को काफ़ी सुविधा होगी तथा वार्ड को अंधेरे से मुक्ति मिलेगी। समाजिक कार्यकर्त्ता व पार्षद प्रतिनिधि अविनाश आनन्द ने कहा कि नगर परिषद अररिया को चाहिये कि सम्राट अशोक भवन में रखे लाइट को सभी वार्ड में लगवाये।शहर में लाइट नहीं लगने से शहरवासी को काफी समस्या और अन्य शहर से अपेक्षित महसूस हो ररहा है। नगर पार्षद के द्वारा निजी कोष से लाइट लगाने के सराहनीय प्रयास को वार्डवासी ने काफी सराहा और उम्मीद की कि अब अपना वार्ड भी रौशनी से जगमगाएग।