सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत पोखराहां पंचायत के बरडीहां-जमालपुर गांव को जोड़ने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह के निजी फंड द्वारा कराया गया। वर्षों से खस्ता हाल उक्त सड़क पर मिट्टी भराई की गई। साथ ही सड़क पर टूटे नाले से जलजमाव की स्थिति को दूर करने हेत ह्यूम पाइप डालकर नाले को दुरस्त किया गया। सड़क की मरम्मत के बाद सड़क पर आवागमन बहाल हो गया।
जिसके चलते ग्रामीणों में काफी हर्ष है। राज कुमार, कृष्ण कुमार, शेष नाथ, दिनेश कुमार, रमेश चौधरी और सुनिल सिंह समेत पचासों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क वर्षों से अति जर्जर अवस्था में थी। जिससे इस पर पैदल चलना भी दूभर था। लगभग एक किलोमीटर लंबी उक्त सड़क पर दुपहिया वाहन जलजमाव के चलते अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते थे। इधर नवनिर्वाचित मुखिया ने बताया कि ग्रामीणों को हो रही असुविधा को देखते हुए निजी फंड से सड़क की मरम्मत करा चलने योग्य बनाया गय। वहीं भविष्य में इस सड़क के पक्कीकरण का प्रयास किया जाएगा।