सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत डेहरी पंचायत के मंरोझियां गांव में शु्क्रवार को राजेंद्र कृषि महाविद्यालय के वैज्ञानिक सह प्रोफेसर महेंद्र प्रसाद सिंह एवं बिहारी प्रसाद सिंह ने मंरोझियां ग्राम द्वार का उद्घाटन फीता काट कर किया। इसके साथ ही द्वार ग्रामीणों को समर्पित कर दिया गया। गांव को पहचान दिलाने हेतु प्रोफेसर सिंह के सौजन्य से बनाए स्वागत द्वार का नामकरण संत द्वार के रूप में किया गया है। इस अवसर पर प्रोफेसर ने कहा कि द्वार निर्माण का उद्देश्य गांव को पहचान दिलानद के साथ ही शिक्षा का विकास करना भी है।
इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि वे अपने निजी कोष से पूरे जीवन काल तक उक्त गांव के छात्रों के प्रत्येक वर्ष मैट्रिक में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वालों को दस हजार, द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वालों को पांच हजार और तृतीय श्रेणी वालों को प्रति छात्र दो हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान करेंगे। उद्घाटन समारोह के दौरान सैंकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। साथ ही सभी लाभुकों को दोपहर में भोजन भी कराया गया। मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव बबन सिंह कुशवाहा, मुखिया कृष्ण कुमार सिंह, बीडीसी सदस्य साजिद हुसैन, रामरूप हाईस्कूल गोड़ारी के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राजेश्वर प्रसाद सिन्हा, दिनेश सिंह, अनिल कुमार, अभय कुमार, अजय कुमार, विनय कुमार, विकास कुमार, सुरेंद्र सिंह और सुरेश प्रसाद गुप्ता इत्यादि उपस्थित थे।