Header Ads Widget

पोखराहां पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन


👆 पोखराहां पंचायत की ग्राम सभा में उपरांत मुखिया, पदाधिकारी व ग्रामीण

सासाराम | जिला संवाददाता

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत पोखराहां पंचायत के पोखराहां गांव स्थित उत्क्रमित मिडिल स्कूल के प्रांगण में मुखिया सुजीत कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव व ग्रामीण जनता शामिल हुए। जिसमें वार्ड सभाओं में पारित प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। साथ ही सबकी योजना, सबका विकास के तहत नई योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर चयन किया गया। 

इस दौरान ग्रामीणों ने वार्डों की व निजी समस्याएं मुखिया के समक्ष रखीं। लोगों ने सड़क, नाली-गली, मनरेगा, पीएम व इंदिरा आवास, राशन-किरासन, वृद्धा व विधवा पेंशन आदि की समस्याओं को जोर शोर‌ से उठाया। मुखिया ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का निदान संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर किया जाएगा। मुखिया ने कहा कि मेरी प्राथमिकता पोखराहां को आदर्श पंचायत बनाना और इसका सर्वांगीण विकास ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पंचायत को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा। 

मौके पर बीडीसी सदस्य नागेंद गुप्ता, पूर्व बीडीसी सदस्य राजकुमार सिंह, सरपंच कृष्णा चौधरी, रोजगार सेवक विनय पांडेय, कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार, समाजसेवी सौरभ कुमार सिंह, वार्ड सदस्य महेंद्र कुशवाहा, शिवनाथ कुशवाहा, लवकुश पांडेय, संजीव कुमार, त्रिभुवन, सत्येंद्र, मनोज साव, कुमुद कुमार, हरेलाल पासवान, सोनू कुमार, लीलावती देवी और मुकुल साव इत्यादि उपस्थित थे।