पटना। बिहार आज आरएसएस की नफरत की राजनीति का केंद्र बनता जा रहा है और इसके लिए उत्तर प्रदेश गुजरात जैसे राज्यों के नफरत का हर दुष्प्रचार अब बिहार में बार-बार देखने को मिल रहा है। जिस ढंग से खलील रिज़वी की पीट पीटकर और फिर जिंदा जलाकर हत्या की गई उससे साफ पता चलता है कि इस हत्या के पीछे आरएसएस और उनके सहयोगीयों का हाथ है। यह बातें रिपब्लिक होटल पटना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए खलील रिज़वी के मॉब लिंचिंग को लेकर पॉपुलर फ्रंट प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम नदवी ने कही।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रांतीय नेताओं ने समस्तीपुर के जाने माने जदयू नेता खलील अहमद रिजवी की मौत लिंचिंग को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद पटना के रिपब्लिक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित किया। प्रदेश उपाध्यक्ष रियाज मो आरिफ ने कहा कि मारे गए खलील रिज़वी राज्य स्तर पर जनता दल यूनाइटेड के सक्रिय कार्यकर्ता थे और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के काफी करीबी थे। सोशल मीडिया से प्राप्त हत्या की वीडियो क्लिप से साफ पता चलता है कि उनके कत्ल का कारण आपसी झगड़ा नहीं बल्कि गाय के नाम पर किसी साजिश के तहत किया गया है । उन्होंने आगे कहा कि इसके पीछे एक बड़ी साजिश की बू आ रही है। इस मामले में स्थानीय प्रशासन को 17 फरवरी को सूचित करने के बावजूद उचित कदम नहीं उठाया जाना भी सवाल खड़ा करता है। इसलिए हम मांग करते हैं कि राज्य की नीतीश सरकार और प्रशासन इस मामले में आगे बढ़ कर मामले को सीबीआई को सौंप कर जांच करवाएं और अपराधियों को उसके अंजाम तक पहुंचाएं । पॉपुलर फ्रंट के नेताओं ने आश्वासन दिया कि फ्रंट सभी दोषियों को सजा दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा। हम मांग करते हैं कि सरकार पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी और 50 लाख के मुआवजा की भी घोषणा करें। पॉपुलर फ्रंट पीड़ित परिवार को हर तरह की कानूनी सहायता देने के लिए तैयार है।
प्रदेश महासचिव मोहम्मद सनाउल्लाह ने मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए पूछा कि अगर उनकी ही पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता की मॉब लिंचिंग हो जाती है और प्रदेश जदयू में किसी को कोई फर्क ही नहीं पड़ा । कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की आपसी झगड़े में हुए हत्या पर भाजपा और आरएसएस कर्नाटक को आग में झोंक दिया और बिहार में किसी जदयू नेता एक बयान तक नहीं आया। चारों तरफ सन्नाटा छाया हुआ है फिर नीतीश सरकार बिहार के मुसलमानों को क्या संदेश देना चाहती है।