पालीगंज संवाददाता नितीश कुमार
पालीगंज/ शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बालीपांकड गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के कुछ ही समय बाद बच्चे की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पालीगंज थाना क्षेत्र के बलिपाकड़ गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा था। टिका देने पालीगंज अनुमंडल अस्पताल की ओर से एएनएम रेखा कुमारी गयी थी। जहां बालिपाकड गांव निवासी सन्नी कुमार के तीन माह का पुत्र राज को टिका दी गयी। टीका देते ही बच्चा की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे देख परिजनो ने उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज ले जा रहे थे। उसी दौरान बच्चे की मौत रास्ते मे हो गयी। वही अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुन परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। अस्पताल कर्मियों के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए।
इस मामले में पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आभा कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।