Header Ads Widget

फारबिसगंज में डिक्की से 90 हजार की चोरी । पुलिस छानबीन में जुटी ।



SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA

फारबिसगंज में अपराधी चुस्त और पुलिस सुस्त । फिर डिक्की तोड़वा गिरोह ने लुटे 90 हजार। मामला एस के रोड छुआपट्टी का। साइकिल दुकान पर मोटरसाइकिल का पंक्चर बना रहा पीड़ित पास के चाय दुकान पर पी रहा था चाय । अपराधियों ने मौके का फायदा उठा डिक्की से ले उड़े रुपये । सूचना पर मौके पर पहुंचे टाइगर मोबाइल जवान पूछताछ में लगे । पुलिस आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगालने में जुटे । प्रायः मामलों की भांति पुलिस निष्क्रियता की शहर के व्यवसायियों में चर्चा की चोरियां बढ़ गयी है । घटना शनिवार के अपराह्न करीब एक बजे की बतायी जा रही है । प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम नहीं बताये जाने पर घटना को आंख बंद व डब्बा गायब जैसी कारवाई बताया । कहा लोग कुछ समझ पाते अपराधी रफूचक्कर हो गया ।