सासाराम | जिला संवाददाता
रोहतास जिले के नासरीगंज में व्यापार मंडल व पैक्सों में धान खरीदी में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ किसानों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक दिवसीय मौन धरना एवं रोषपुर्ण प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व बरडीहां के किसान योगेंद्र सिंह उर्फ योगी ने किया। लोगों ने आरोप लगाया कि बिचौलियों के माध्यम से औने पौने दाम पर धान की खरीदारी करके आनलाइन रजिस्टर्ड किसानों के नाम पर खानापूर्ती की जा रही है। किसानों ने बताया 1960 रूपये सरकारी दर के बदले धान की खरीदारी महज चौदह-पंद्रह सौ रूपये प्रति क्वींटल की जा रही है। लोगों ने सीओ अमित कुमार को लिखित ज्ञापन देकर मामले की जांच करा दोषियों को दंडित किये जाने की मांग की है। ताकि किसानों को न्याय मिल सके। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो कोरोना प्रोटोकॉल समाप्त होने के बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर धनजी सिंह, नागेंद्र सिंह, शशि प्रकाश पांडेय, विजय पांडेय, चंदन कुमार, नंदकिशोर पाल, भास्करण रमन, लक्ष्मण यादव, कन्हैया कुमार, सत्येंद्र कहार, सुमन सौरभ और विकास कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.