Header Ads Widget

राजकीय प्राथमिक विद्यालय से हुई 20 बोरी चावल की चोरी



रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला - पटना

पालीगंज/ सोमवार की रात सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंदोस गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिंदी से अज्ञात अपराधियो ने 20 बोरी चावल चोरी कर लिया। जिसकी प्राथमिकी प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अज्ञात के खिलाफ सिगोड़ी थाना में दर्ज कराया है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंदोस गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिंदी के सभी शिक्षक व कर्मचारी सोमवार की शाम विद्यालय बन्द कर घर चले गए। वही घटना की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बलराज कुमार ने बताया कि जब मंगलवार की सुबह 9 बजे मैं और मेरे शिक्षक विद्यालय पहुंचा तो कार्यालय में दूसरा ताला लगा हुआ पाया व कार्यालय के बाहर बरामदे में चावल बिखरा हुआ पाया। 



जिसे अनहोनी की आशंका जताते हुए इसकी सूचना ग्रामीणों व सिगोड़ी थाना को दिया। सूचना पाकर मौके पर सैकड़ो ग्रामीण व पुलिस पहुंची। सभी के सामने कार्यालय का ताला तोड़ा गया तो पाया की कार्यालय में रखे मेज पर एक लोहे काटने का ब्लेड रखा हुआ है व कार्यालय में रखे गए 20 बोरी चावल गायब है। जिसे देख पुलिस ने ब्लेड को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर थाने लौट गई।

वही प्रभारी प्रधानाध्यापक बलराज कुमार ने बताया कि इस मामले में मैं सिगोड़ी थाने पहुंचकर अज्ञात कद खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया हूँ।