रिपोर्ट - नितीश कुमार
जिला - पटना
शोषित समाज दल के वरिष्ठ नेता अमर शहिद बाबू जगदेव प्रसाद जी के सच्चे अनुयायी जयराम प्रसाद वर्मा जी उने पृतक गाँव पैगम्बरपुर में आज श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।मरणोपरांत तक शोषित वंचित समाज के लिए संघर्ष करतें रहें वे हमलोगों के यादों में बसे हुए हैं जयराम प्रसाद वर्मा पालीगंज, पटना शोषित जनता एवं शोषित समाज दल उनके किये हुए कार्य संघर्षों को कभी नहीं भुला पायेंगा ।
वे आजीवन शोषित समाज दल के सदस्य रहे! जगदेव बाबू, महामना रामस्वरूप वर्मा, डॉ भीमराव अम्बेडकर, के विचार धारा पर चलतें रहें एवं जगदेव बाबू के कारवां को आगे बढ़ाते रहें ! जयराम प्रसाद वर्मा सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे ! वें जगदेव बाबू, रघुनीराम शास्त्री बाबू के करीबी नेताओं में से एक थे! शहिद बाबू जगदेव प्रसाद के जयंती पर शहिद स्थल कुर्था में आयोजित होने वाले जगदेव मेला के लिए सहयोग राशि, (चंदा) के जिम्मेदारी वे खूद ही उठाते थे और उतने ही लगन के साथ उसे पुरा करतें थें।
पटना जिला के हर शोषित समाज के खूद घर-घर जाकर अन्य इकठा करतें थे और उसे बड़े ही जिम्मेदारीयों के साथ मेला के कोषराशी में जामा करतें थें मुझे ही याद है वे अपने गाँव पैगम्बरपुर में जगदेव मेला के लिए सहयोग राशि के लिए थें तो जितने भी उस समय के छोटे छोटे बच्चे थे खुशी से चिल्ला उठते थे।
जीसमे मौरी पियरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया चंदन कुशवाहा, कटका पैगम्बरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी कृष्ण सिह उर्फ करिमन जी राम उदय जी , टुनटुन जी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा एवं मो०वशिम अक्तर, जयनंन्दन मौर्य ,एवं कई नेताओं ने जयराम प्रसाद वर्मा को ह्रदय से श्रधांजलि अर्पित किये।