न्यूज़ डेस्क। एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का लखनऊ में निधन हो गया है सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देनेवालों का तांता लगा हुआ है
खबर है कि कमाल खान का हृदय गति रुकने से लखनऊ में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमाल खान लखनऊ में अपने परिवार के साथ बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे। उनकी शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके चाहनेवाले शोक में डूबे हुए हैं। वरिष्ठ पत्रकार को अपने-अपने तरीके से लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
CM योगी ने परिवार के प्रति व्यक्त की संवेदना :
सीएम योगी ने कमल खान के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि यह अपूरणीय क्षति है। कमाल खान लोकतंत्र के चौथे स्तंभ व निष्पक्ष पत्रकारिता के एक मजबूत प्रहरी थे। परवर दिगार उनकी आत्मा को शांति दे।कमाल खान के पत्रकारिता के अंदाज को बहुत पसंद किया जाता था, उनके निधन की खबर से सोशल मीडिया पर उनके फेंस को बड़ा झटका लगा है। कमाल खान के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।
समाजवादी पार्टी ने जताया दुख :
कमाल खान के निधन पर समाजवादी पार्टी ने भी शोक जताते हुए ट्वीट किया कि "अत्यंत दुखद! एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतक़ाल, अपूरणीय क्षति। दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।''