अररिया, SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज BVHA पटना FICCL फारबिसगंज एवं जिला स्वास्थ्य विभाग अररिया के संयुक्त तत्वाधान में नरपतगंज प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रूपेश कुमार के नेतृत्व कोरोना कोविड को लेकर ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।आज दिनांक 06जनवरी 2022 ग्राम पंचायत फतेहपुर गांव के वार्ड संख्या- 08 एवं पंचायत नाथपुर के वार्ड संख्या-07 में ग्रामीणों के साथ जागरूकता बैठक की गई। इस बैठक में जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के ओर से उपस्थित ग्रामीणों को नि:शुल्क मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण किया गया।
इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डा० प्रकाश कुमार दास ने बताया कि इस महामारी से आप अपने आप को ,अपने परिवार ,एवं समाज को कैसे सुरक्षित रख सकते है,जानकारी देते हुए युवाओं एवं आम जनमानस से अपील किया की सरकार के द्वारा उपलब्ध वैक्सीन नि:शुल्क दिया जा रहा है,आप सभी सरकार के वैक्सीन का लाभ लिजिए। इस क्रार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार अध्यक्ष जागरण कल्याण भारती ,ललन कुमार ,धीरेंद्र कुमार , सेविका नीलू देवी ,निशा कुमारी,सोनु प्रिया इत्यादि ने अहम भूमिका निभाई।